Tuesday, November 8, 2016

पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद औब पीएम मोदी ने कालेधन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने 8 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा- आज रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे। पुराने नोट बैंक और डाकघरों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक जमा किए जा सकता हैं। बुधवार को देशभर के सभी बैंक भी बंद रहेंगे।

पीएम मोदी ने कहा- भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद और जाली नोटों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है। देश को भ्रष्टाचार और कालेधन के दीमक से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम उठाने का वक्त आ गया है। आज रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा।

क्या है पेटीएम?


पेटीएम एक मोबाइल ई-कॉमर्स कंपनी है जो मोबाइल रिचार्ज एवं बिलों के भुगतान जैसी सरल सेवाओं से शुरुआत की और आज यह अपनी मोबाइल ऐप पर ही उपभोक्ताओं को एक पूर्ण बाज़ार प्रदान कर रही है। पेटीएम एक प्रकार का ऑनलाइन बटुआ है । जिसमे आप अपने जेब वाले बटुए की तरह पैसे रख सकते हैं। फिर इस ऑनलाइन बटुए को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के स्थान पर प्रयोग कर सकते हैं। पर इसके लिए आपको अपने ऑनलाइन बटुए में पैसे डालने के लिए डेबिट या क्रेडिट-कार्ड का इस्तेमाल करना होगा।


पेटीएम से क्या कर सकते हैं?


पेटीएम से आप मोबाइल फोन रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट, बस टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, मेट्रो कार्ड रिचार्ज, पेट्रोल पंप और मूवी टिकट सहित कई कुछ बुक करा सकते हैं।

पेटीएम में अकाउंट कैसे बनाए?


आप पेटीएम का इस्तेमाल कंप्यूटर और मोबाइल दोनों से कर सकते हैं लेकिन अगर आपको घ्र्ङ कोड स्कैन कर पेमेंट करना है तो फिर आपको फोन से इस्तेमाल करना होगा। फोन पर आप पेटीएम का इंस्टाल कर उसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं।

1.            पेटीएम में खाता बनाएं और इसका सत्यापन करवाएं।

2.            पेटीएम बटुए में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पैसे डालें।

3.            पेटीएम बटुए से भुगतान करना शुरू करें।

2000 रुपए के नए नोट इस तरह के होंगे...


500 रुपए के नए नोट इस तरह के होंगे....

#paytm

Related Posts