Saturday, February 29, 2020

अगर आप ब्यूटी क्वीन बनने का ख्वाब देख रही हैं तो इसके लिए आपके पास अच्छा मौका है। इसके लिए पूरी तरह से तैयार हो जाइए, क्योंकि साल 2020 में होने वाले हौट मोंड मिसेज़ इंडिया वर्ल्डवाइड कॉन्टेस्ट के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। ये ऑडिशन उन महिलाओं के लिए हैं जो शादीशुदा जीवन के बाद अपने सपनों को पूरा नही कर पाती  हैं और इन महिलाओं को इंटरनेशनल लेवल तक ले जाना ही हौट मोंड मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड का मकसद है।

महिला किसी काम में पीछे नहीं होती और आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती और इसी बात को मानते हुए हॉटमोंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड (Haut Monde Mrs. India Worldwide)दे रहा है देश भर की विवाहित महिलाओं को मौका मिसेज इंडिया बनने का। पूरे देश भर के 18 बड़े शहरों में इसे लेकर ऑडिशन जारी है और इसमें NRI महिलाओं को भी मंच दिया जा रहा है। अपने सफर को आगे ले जाते हुए Haut Monde Mrs. India Worldwide 2020 में अबतक 11 शहरों में जिसमें चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद , कोलकाता ,भुवनेश्वर, अहमदाबाद ,मुंबई , लखनऊ और पटना में ग्रैंड और धमाकेदार ऑडिशंज़ के बाद अब Haut Monde Mrs. India Worldwide आ रहा है आपके अपने शहर नागपुर..haut मोंड मिसेज़ इंडिया की नई क्वीन को तलाशने... नागपुर में  14 March को होटल The PRIDE में धमाकेदार तरीके से ऑडिशन होने जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में जीतने वाली महिला को जीत का सुनहरा ताज मिलेगा ही साथ ही 3 लाख रू. के नगद ईनाम से सम्मानित भी किया जाएगा।आप hautmonde की वेबसाइट www.mrsindiaworldwide.com में जाकर या उसी दिन आन्स्पाट रेजिस्टर  भी करवा सकती हैं.. रेजिस्ट्रेशन सुबह 9:30 बजे से शुरू  होगी...इसी तरह देश के हर बड़े शहर में विवाहित महिलाओं की खूबसूरती और हुनर के लिए Haut Monde Mrs. India Worldwide मंच दे रहा है। देश के तमाम बड़े शहरों में ऑडिशन होने के बाद प्रतियोगिता का सेमीफाइनल यूरोप में और ग्रैंड फिनाले देश के दिल यानी राजधानी दिल्ली में होना है। Haut Monde Mrs. India Worldwide के चेयरमैन भरत भ्रमर की वजह से शादीशुदा महिलाओं को उनके सपने पूरे करने का मंच मिल रहा है।


Saturday, January 25, 2020

State Bank of India invites Online application from Indian citizen for appointment to the post of Deputy Manager (Law), Clerk, Armourer etc. Candidates are requested to apply Online through the link given on Bank’s website https://bank.sbi/careers or https://www.sbi.co.in/careers.


1. The process of Registration is complete only when fee (wherever applicable) is deposited with the Bank through Online mode on or before the last date for payment of fee.
2. Before applying, candidates are requested to ensure that they fulfil the eligibility criteria for the post as on the date of eligibility.
3. Candidates are required to upload all required documents (brief resume, ID proof, age proof, educational qualification, experience etc.) failing which their application/ candidature will not be considered for interview.
4. Candidature of a candidate will be provisional and will be subject to satisfactory verification of all details/ documents with the originals when a candidate reports for interview (if called).
5. In case a candidate is called for interview and is found not satisfying the eligibility criteria (Age, Educational Qualification and Experience etc.) he/ she will neither be allowed to appear for the interview nor be entitled for reimbursement of any travelling expenses.
6. Candidates are advised to regularly check Bank's website for details/ updates (including list of candidates selected for Interview/ Final selection). Any letter, where required, will be sent by e-mail only (no hard copy will be sent).
7. ALL REVISIONS/ CORRIGENDUM (IF ANY) WILL BE HOSTED ON THE BANK’S WEBSITE ONLY.
8. In case more than one candidate scores same marks as cut-off marks in the merit list (common marks at cut-off point), such candidates will be ranked in the merit according to their age in descending order.
9. Hard copy of application & other documents are not required to be sent to this office.

Read Complete Advt here; https://sbi.co.in/web/careers/current-openings

Thursday, January 23, 2020

In the coming months around 1400 Vacancies Would Be Filled In HRTC.  It was apprised while Transport Minister Govind Singh Thakur chaired the review meeting of Himachal Road Transport Corporation (HRTC). He reviewed the performance of HRTC on account of its scheduling of various routes, earning per kilometer (EPKM), kilometer per liter (KMPL), and maintenance of buses.


Minister directed the officers to ensure all round progress by giving special emphasis on passenger satisfaction. He directed the management to inspect the bus stands, workshops and HRTC approved dhabas on regular basis. He asked officers to take strict action against dhabas violating the norms fixed by HRTC. Govind Singh Thakur further directed to follow the recruitment process of officers, drivers, conductors and other supporting staff. The Minister also directed to ensure timely promotion of HRTC staff.

Managing Director HRTC Yunus, Executive Director HRTC Anupam Kashyap, FA &CAO Ashok Chauhan, General Manager Naveen Kaplas, Divisional and Regional Managers of HRTC were also present in the meeting. 

Wednesday, January 22, 2020

HPPSC Recruitment: सरकारी नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन

सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने अनेक पदों की भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक जिला नियंत्रक, जिला रोजगार अधिकारी, प्रिंसिपल, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा और अन्य पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी रखी गई है।


पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :-



https://bit.ly/37lipyM


Thursday, January 16, 2020

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 819 पद भरने की मंजूरी दी गई। इनमें जेबीटी के 532, भाषा अध्यापकों के 35, शास्त्रियों के 133, टीजीटी (कला) के 104, टीजीटी (नाॅन मेडिकल) के आठ और टीजीटी (मेडिकल) के सात पद शामिल हैं। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

बैठक में पैरा कार्यकर्ताओं के 1578 पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें 417 पैरा पम्प आॅपरेटर, 287 पैरा फीटर और 874 बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता शामिल हैं। इन पदों को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की 394 नई पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के संचालन के लिए विभाग की पैरा कार्यकर्ता नीति के अंतर्गत भरा जाएगा।

मंत्रिमंडल ने बागवानी विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ टैक्निशियन के 16 पद भरने का निर्णय लिया, जिनमें से आठ पद सीधी भर्ती के माध्यम से और आठ पद बैच के आधार पर भरे जाएंगे। प्रदेश उच्च न्यायालय में सीधी भर्ती के माध्यम से सिविल जज के 11 पद भरने का निर्णय लिया गया है। मंत्रिमंडल ने मण्डी उपायुक्त कार्यालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के छह पद और सेवादारों के सात पद भरने का निर्णय लिया है।

बैठक में हाल ही में खोले गए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नालागढ़ और नागरिक न्यायालय बंजार, तिसा और शिलाई में नियमित आधार पर रिकाॅर्ड कीपर के चार पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। उद्योग विभाग में चालकों के तीन पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है। बैठक में आल्टर्नेटिव डिस्प्यूट्स रिजोल्यूशन सेंटर बिलासपुर, हमीरपुर, रिकांगपिओ और नाहन में चैकीदार एवं सेवादारों के चार और सफाई कर्मचारी एवं सेवादारों के चार पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।

मंत्रिमंडल ने मण्डी जिला के राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुन्नू को राजकीय माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों को सृजित करने का निर्णय लिया। सिरमौर जिला के पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाबण में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने और आवश्यक पदों को भरने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में वन क्षेत्रों से चीड़ की पत्तियों को एकत्रित करने और हटाने के लिए नीति में संशोधन का निर्णय लिया गया, ताकि आगजनी की घटनाओं को कम किया जा सके और हितधारकों को चीड़ की पत्तियों को हटाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसके अतिरिक्त संशोधन के अनुरूप उद्योगों को चीड़ की पत्तियों को ईंधन के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

 बैठक में चम्बा जिला की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैली-2 को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला धार को उच्च पाठशाला और राजकीय उच्च पाठशाला परिहार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया गया। सिरमौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय गढोल पीरग और सिरमौरी मंदिर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने को मंजूरी प्रदान की गई। इन विद्यालयों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 25 पद भरने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश के जलाशयों में मछली के दामों में एकरूपता लाने, मछली को एक ब्रैंड बनाने और मछली उत्पादन से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के उद्देश्य से राज्य के जलाशयों के लिए एक परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई। यह परियोजना गोविन्द सागर में कार्यान्वित की जाएगी। मंत्रिमंडल ने बिलासपुर जिला के बेसाखी-नलवाड़ मेला झण्डूता और नलवाड़ मेला सुनहाणी को जिला स्तरीय मेला घोषित करने को स्वीकृति प्रदान की, ताकि जिला की समृद्धि संस्कृति और परम्पराओं को बढ़ावा दिया जा सके।

Sunday, January 12, 2020

इन दिनों साइबर क्राइम के बहुत सारे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है, जिससे आप इसका शिकार होने से बच सकते हैं। तो चलिए आज आपको कुछ बाते बतातें हैं अगर आप उनको फोलो करते हैं तो आप साइबर क्राइम का शिकार होने से बच सकते हैं।



  • कोई बैंककर्मी बनकर आपके एटीएम, क्रेडिट कार्ड के नंबर, ओटीपी नंबर मांगे तो ना दें। 

  • बैंक अधिकारी बन एटीएम बंद होने की बात कहकर भी फ्रॉड किया जा रहा है। इसलिए कोई जानकारी फोन पर शेयर ना करें।

  • हो सके तो सोशल साइट पर बैंक खाते वाला मोबाइल नंबर ना लिखें। इनकम टैक्स का नाम लेकर भी इस तरह का फ्रॉड किया जा रहा है तो सावधान रहें।

  • नौकरी लगवाने के नाम पर, सस्ता बैंक लोन दिलवाने और विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जा रही है, इसलिए सतर्क रहें।

  • फेसबुक मैसेंजर पर लिंक भेजकर, फेसबुक पर दोस्ती कर, लोगों को उनका पुराना परिचित बता भी ठगी की जा रही है। 

  • पेटीएम वॉलेट की केवाईसी करवाने के नाम पर भी ठगी की जा रही है। ठग आपको फोन या कंप्यूटर पर ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहेगा, ऐसा ना करें।

  • साइबर अपराधों को सिर्फ लोगों को जागरूक कर रोका जा सकता है। लोगों को किसी ऐसे आदमी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। जिससे आप मिले ही न हों।



Related Posts